आरबीआई के नए गर्वनर के नाम का हुआ ऐलान
भारतीय रिजर्व बैंक के नए गर्वनर का ऐलान हो गया है। संजय मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गर्वनर होने वाले है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वर्तमान गर्वनर शक्तिकांत दास की जगह संजय मल्होत्रा के नाम को मंजूरी दे दी है।

भारतीय रिजर्व बैंक के नए गर्वनर का ऐलान हो गया है। संजय मल्होत्रा आरबीआई के 26वें गर्वनर होने वाले है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने वर्तमान गर्वनर शक्तिकांत दास की जगह संजय मल्होत्रा के नाम को मंजूरी दे दी है। शक्तिकांत दास के कार्यकाल को दो साल पूरे हो गए है। वहीं संजय मल्होत्रा का कार्यकाल तीन साल का होने वाला है।
1990 बैच के आईएएस है संजय मल्होत्रा
गौरतलब है की संजय 1990 बैच के आईएएस अधिकारी है जो की अभी रेवेन्यू सचिव है। मल्होत्रा अब तक बिजली, वित्त, कराधान, सूचना प्रोद्योगिकी और खनन जैसे कई महत्वपूर्ण विभागों का निर्देशन का चुके है। वर्तमान में वे वित्त विभाग में सचिव के रूप में कार्यरत है।
बता दे की शक्तिकांत दास का कार्यकाल 10 दिसंबर को पूरा होने जा रहा है। गौरतलब है की सरकार ने 2021 में दास के कार्यकाल को आगे बढाने की बात कही थी। ऐसे में ये माना जा रहा था की इतिहास में आरबीआई गर्वनर के रूप अब तक दास का कार्यकाल सबसे लंबा हो सकता है। पिछले छह सालों में दास ने कोविड-19 और यूक्रेन और मध्य पूर्व में युद्धों सहित कई चुनौतियों का सामना किया है। दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था में उनके कुशल संचालन के लिए उन्हें वैश्विक मंचों पर लगातार दो बार सेंट्रल बैंकर ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया गया है।
What's Your Reaction?






