कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राइजिंग राजस्थान समिट की बधाई के साथ सरकार पर कसा तंज

गोविंद सिंह डोटासरा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा की राजस्थान पधारे समस्त निवेशकों का अभिनंदन एवं सरकार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए शुभकामनाएं। कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद जताते हुए कहा कि सरकार सिर्फ एमओयू नहीं, निवेश लाएगी और जनता को निवेश की सच्चाई भी बताएगी

Dec 9, 2024 - 18:38
 0  4
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राइजिंग राजस्थान समिट की बधाई के साथ सरकार पर कसा तंज

राजधानी जयपुर में आज राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का आयोजन हुआ। तीन दिवसीय इस कार्यक्रम का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया। कार्यक्रम में देशभर से कई निवेशक और बिजनेसमैन आएं। इस मौके पर भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राइजिंग राजस्थान की बधाई देने के साथ साथ सरकार पर तंज कसा। 

निवेश के साथ प्रदेश में कानून व्यवस्था भी हो पुख्ता 
गोविंद सिंह डोटासरा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा की राजस्थान पधारे समस्त निवेशकों का अभिनंदन एवं सरकार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए शुभकामनाएं। कांग्रेस अध्यक्ष ने उम्मीद जताते हुए कहा कि सरकार सिर्फ एमओयू नहीं, निवेश लाएगी और जनता को निवेश की सच्चाई भी बताएगी. सरकार से ये भी अपेक्षा है कि निवेश के लिए प्रदेश में पुख्ता कानून व्यवस्था, भयमुक्त माहौल एवं निवेशकों को अपराधियों से सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।

डोटासरा ने कहा की पिछले 12 महीने से प्रदेश में लाॅ एंड आॅर्डर की स्थिति बिगडी हुई है, उसके उपर कंट्रोल करने की आवश्यकता है। जो भी निवेशक यहां पर आ रहे है, हम चाहते है की उनको यहां पर निर्भिक और अच्छा वातावरण मिले, वे यहां पर बिना किसी डर के निवेश कर सके जिससे हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा, इससे हमारे देश की प्रगति होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow