राजस्थान के सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी, बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी
26 दिसंबर को एक्टिव हुए एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही जयपुर सहित 17 जिलों में ओलावृष्टि होने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है।

राजधानी जयपुर के कई इलाकों में बीती रात से झमाझम बारिश हुई। वहीं कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी बहुत कम रही। लोगों को कोहरे के कारण आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं बारिश के बाद तापमान में और गिरावट आ गई जिससे ठंड का सितम और ज्यादा बढ़ गया है। जगह जगह लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए।
अभी और बढ़ेगा सर्दी का सितम
26 दिसंबर को एक्टिव हुए एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही जयपुर सहित 17 जिलों में ओलावृष्टि होने की चेतावनी भी मौसम विभाग ने जारी की है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार कई जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जिसके कारण सर्दी का सितम अभी और सताने वाला है।
कडाके की ठंड के साथ होगा नए साल का स्वागत
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि इस नए पश्चिमी विक्षोभ का असर तीन दिन तक रहने की संभावना है। यानी आज शुक्रवार, कल शनिवार और रविवार तक प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में गिरावट होना स्वाभाविक है। हालांकि मौसम विभाग का यह भी मानना है कि सर्दी का अगर अगले कई दिनों तक रहने वाला है। नए साल के पहले सप्ताह में भी कड़ाके की ठंड जारी रहने की संभावना है।
What's Your Reaction?






