Amritsar के स्वर्ण मंदिर में चली गोली, बाल- बाल बचे सुखबीर सिंह बादल
पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हमला हुआ है। मंदिर में अज्ञात हमलावर ने बादल पर गोली चलाई। हालांकि इस हमले में बादल बाल बाल बच गए है।

पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हमला हुआ है। मंदिर में अज्ञात हमलावर ने बादल पर गोली चलाई। हालांकि इस हमले में बादल बाल बाल बच गए है। वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को उसकी पिस्तौल के साथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया है। दरबार में इस तरह से गोली चलने से वहां पर दहशत का माहौल पैदा हो गया है। लेकिन इस तरह से स्वर्ण मंदिर में आकर गोली चलाने पर वहां के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपी मंगलवार को भी श्री हरमंदिर साहिब में घूमता देखा गया था। वहीं खुफिया इनपुट मिलने के बाद पुलिस भी अलर्ट थी और उस पर नजर रख रही थी। अकाली नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सुखबीर बादल की सुरक्षा में कोताही बरती है।
गौरतलब है की सुखबीर सिंह बादल राम रहीम को माफी और गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में सजा काट रहे है। इसके तहत वो स्वर्ण मंदिर के घंटाघर के बाहर ड्यूटी दे रहे थे। इस दौरान उन पर हमला हुआ।
What's Your Reaction?






