Devendra Fadanvis के नाम एक बार फिर महाराष्ट्र् की सत्ता, गुरूवार को होगी ताजपोशी
एक बार फिर Devendra Fadanvis महाराष्ट्र् की जनता की सेवा करने करने वाले है। फडणवीस की ताजपोशी 5 दिसंबर को होने वाली है।

आखिरकार महाराष्ट्र् के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो ही गया है। एक बार फिर Devendra Fadanvis महाराष्ट्र् की जनता की सेवा करने करने वाले है। फडणवीस की ताजपोशी 5 दिसंबर को होने वाली है। महाराष्ट्र् चुनाव के नतीजे आए हुए काफी समय हो गया लेकिन भाजपा सीएम के नाम का ऐलान करने में बहुत लंबा समय लगाया है। फडणवीस साल 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र् की कमान पहले भी संभाल चुके है और अब पार्टी ने एक बार फिर फडणवीस पर अपना भरोसा जता कर उनके नाम का सीएम पद के लिए ऐलान कर दिया है। 2019 में विधानसभा चुनाव के बाद जब देवेंद्र रात के अंधेरे में सीएम बने थे तब उन्हें मात्र 80 घंटों में ही अपना इस्तीफा देना पड़ा था। तब उन्होने कहा था की मैं समुंदर हूं, वापस लौट के आऊंगा।
राजनीति के अलावा माॅडलिंग में भी आजमा चुके है हाथ
Devendra Fadanvis को राजनीति विरासत में मिली है लेकिन उन्होने इस क्षेत्र में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। वहीं शिक्षा की बात करें तो देवेंद्र ने लाॅ से स्नातक किया और इसके अलावा बिजनेस मैनेजमेंट की पढाई भी की है। देवेंद्र फडणवीस अपने काॅलेज के दिनों से ही एबीवीपी के साथ जुड गए थे। वे मात्र 27 साल की उम्र में नागपुर नगर निगम के मेयर बने। राजनीति के अलावा देवेंद्र फडणवीस माॅडलिंग भी कर चुके है।
What's Your Reaction?






