आज ही के दिन छंटा था वो 26/11 की दहशत का अंधेरा
भारत 26 नवंबर का वो दिन कभी नहीं भूल सकता जब आतंकियों के जत्थे ने मुंबई के कई इलाकों में खूनी खेल खेला। तीन दिन तक दहशत में निकलने के बाद 29 नवंबर को मुंबई को आतंकी हमले से भय मुक्त किया था ।

देश की वाणिज्यक राजधानी कही जाने वाली मुंबई पर 26 नवंबर को हुए आतंकी हमले की छाया आज ही के दिन 29 नवंबर 2008 को उस समय हटी जब NSG कमांडो दस्ते ने ताज होटल और ऑबेरॉय होटल को आतंकियों के चंगुल से मुक्त करवाया।
समुद्री रास्ते से आये आतंकवादी जत्थे ने 26 नवंबर 2008 की रात को महानगर मुंबई में कई जगहों पर हमले कर विदेशियों सहित बहुत सारे लोगों को बंधक बना लिया था। इस हमले के कारण 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे। तीन दिन तक जैसे पूरे देश में भय का आलम रहा। देश के कई जांबाज सपूतों ने अपनी जान पर खेलकर इस भय के आलम को दूर किया। आर्मी, मरीन कमांडो और NSG कमांडो की कोशिशों ने हमलावर आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। एक 19 वर्षीय आतंकी अजमल कसाब को जिंदा भी पकड़ लिया जिसे बाद में फांसी की सजा दी गई।
What's Your Reaction?






