बुरे फंसे गौतम अडाणी, अमेरिका में लगा करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप

अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगे है। जिसके चलते आज शेयर मार्केट खुलते ही अडाणी ग्रुप के शेयर नीचे चले गए। आपको बता दे की गौतम अडाणी पर उनकी कंपनी के निवेशकों को धोखा देने का आरोप लगा है। उन पर अमेरिका में अपनी कंपनी को काॅन्ट्र्ेक्ट दिलाने के लिए करोड़ों की रिश्वत लेने और उसे छिपाने का आरोप लगा है। शेयर बाजार (बीएसई व एनएसई) को भेजी गई फाइलिंग में अदाणी समूह की कंपनी अदाणी ग्रीन यानी अदाणी रिन्यूएवल्स ने कहा ने कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका के न्याय विभाग और प्रतिभूति और विनिमय आयोग ने हमारे बोर्ड के सदस्यों गौतम अदाणी और सागर अदाणी के खिलाफ न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के न्यायालय में एक आपराधिक अभियोग दायर किया है और एक दीवानी शिकायत दर्ज की है।
अडाणी ग्रुप का बयान आया सामने
वहीं इस पूरे मामले पर अब अडाणी ग्रुप का बयान भी सामने आ गया है। इसमें कहा गया है की अमेरिकी न्याय विभाग और एसईसी ने हमारे बोर्ड के सदस्यों गौतम अडानी और सागर अडाणी के खिलाफ न्यूयाॅर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी डिस्ट्र्क्टि कोर्ट ने एक अभियोग जारी किया है। यूएस स्टेट्स डिपार्टमेंट आॅफ जस्टिस ने हमारे बोर्ड के सदस्य विनीत जैन को भी इसमें शामिल किया है। जिसके चलते हमारी सहायक कंपनियों ने फिलहाल आगे नहीं बढ़ने का फेसला किया है।
What's Your Reaction?






