Women's Asian Champions Trophy 2024 - दीपिका के ख़िताबी गोल से भारत तीसरी बार चैंपियन
Asian Women’s Champions Trophy 2024: भारतीय महिला हॉकी टीम ने बेहरतीन प्रदर्शन करते हुए महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया है। बुधवार को खेले गये फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। जिसमें भारतीय टीम चीन पर भारी रही।

Asian Women’s Champions Trophy 2024: कल बिहार के राजगीर में खेला गया एशियाई महिला चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच बहुत ही रोचक और रोमांचकारी रहा। चीनी खिलाडी लास्ट मिनट तक भी एक गोल करने के लिये जूझते रहे।
दीपिका ने दागा एकमात्र 'विनिंग' गोल -
फाइनल का फर्स्ट हाफ बिना किसी गोल के निकल गया। लेकिन सेकंड हाफ के पहले ही मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाते हुए दीपिका ने उसे गोल में तब्दील किया। इसके बाद दोनों ही देशों की तरफ से कोई गोल नहीं हो सका। लेकिन दीपिका के किए एकमात्र गोल ने भारत को चीन पर 1-0 से जीत दिला दी।
खिताब जीत कर की द. कोरिया की बराबरी -
फाइनल में चीन को हराने के बाद भारतीय टीम ने द. कोरिया की बराबरी कर ली है।
द. कोरिया भारत से पहले एकमात्र टीम थी जिसने तीन बार एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। और अब भारत ने भी तीसरी बार यह चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है।
भारत ने इससे पहले वर्ष 2016 में भी चीन को ही हराकर यह खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद वर्ष व 2023 में जापान को खिताबी मुकाबले में 4-0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।
पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम -
भारतीय टीम ने कल खिताब जीतकर ऐतिहासिक जीत दिलाई। वहीं पूरा टूर्नामेंट बिना कोई मैच हारे जीत कर फाइनल की जीत को और भी खास बना दिया। भारतीय टीम ने मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में जापान को 2-0 से हराया तो फाइनल में चीन को 1-0 से । ग्रुप स्टेज में भी भारतीय टीम ने अपने पूल के सभी मैच जीते
What's Your Reaction?






