अशोक गहलोत का राम मंदिर पर बड़ा बयान, कहा-कांग्रेस होती तो भी राम मंदिर बनता
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में पीएम मोदी पर हमला बोला और कहा कि वह जनता को राम मंदिर के नाम पर भ्रमित कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर देश में कांग्रेस की भी सरकार रहती तो राम मंदिर का निर्माण होता क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था. अशोक गहलोत ने साथ ही जोर देकर कहा कि राम मंदिर को कोई खतरा नहीं है. बीजेपी वाले भ्रम फैला रहे हैं.
जयपुर।
केंद्र में कांग्रेस सरकार बनने पर राम मंदिर के अस्तित्व पर खतरे के पीएम नरेंद्र मोदी के बयान पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार किया है। अमेठी में शनिवार को मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा- कांग्रेस सरकार बनने पर राम मंदिर को कोई खतरा नहीं है, इसी दौरान गहलोत ने भाजपा पर गलत तरीकों से सरकारें गिराने का भी आरोप लगाया। पूर्व सीएम ने कहा कि मैं जो ये तमाम बातें बोल रहा हूं इलैक्ट्रॉल बॉन्ड की, ईडी की कार्रवाई की, दो-दो मुख्यमंत्रियों को जेल में बंद करने की और कांग्रेस के खाते बंद करने की ये बहुत गंभीर मसले हैं।
अमेठी में जीत का जताया विश्वास
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने दावा किया कि कांग्रेस अमेठी (Amethi) में भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी क्योंकि मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने यहां की जनता को धोखा दिया है. वह पिछले पांच वर्षों में कभी भी अमेठी नहीं आईं. बता दें कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अशोक गहलोत अमेठी में कैम्प कर रहे हैं और वह कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे हैं.इस दौरान गहलोत के साथ राजस्थान के कई बड़े कांग्रेसी नेता उनकी टीम के रूप में काम कर रहे है जिनमें बाबूलाल नागर, रघू शर्मा सहित कई नाम शामिल हैं।
केएल शर्मा का टिकट, कार्यकर्ताओं को बहुत बड़ा संदेश
अशोक गहलोत ने कहा कि जनता बहुत समझदार है, जनता सब जानती है। किशोरीलाल शर्मा को टिकट देने से सब जगह ये संदेश गया है कि एक कार्यकर्ता जो बीते 40 साल से पार्टी की सेवा कर रहा है। उसको घर बैठे टिकट दिया है। ये तो टिकट मांग भी नहीं रहे थे। राहुल गांधी और खड़गे साहब ने इनको टिकट देने का फैसला किया और इन्हो्ंने पार्टी हित में स्वीकार किया।
What's Your Reaction?






