यू-टर्न लेकर दिल्ली वापस लौटे कांग्रेस नेता Rahul और Priyanka
राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज संभल जाना चाहते थे लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें दिल्ली-यूपी बाॅर्डर से ही लौटा दिया। राहुल और प्रियंका काफी देर तक पुलिस से बातचीत करते रहे और करीब 2 घंटे तक वहीं जमे रहे। राहुल ने यहां तक कहा की पुलिस उन्हें अकेले को वहां तक ले चले लेकिन यूपी पुलिस नहीं मानी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज संभल जाना चाहते थे लेकिन उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें दिल्ली-यूपी बाॅर्डर से ही लौटा दिया। राहुल और प्रियंका काफी देर तक पुलिस से बातचीत करते रहे और करीब 2 घंटे तक वहीं जमे रहे। राहुल ने यहां तक कहा की पुलिस उन्हें अकेले को वहां तक ले चले लेकिन यूपी पुलिस नहीं मानी। इसके बाद राहुल और प्रियंका के काफिले को वापस यू टर्न लेकर दिल्ली लौटना पडा। इस दौरान राहुल ने कहा की मैं संभल जाना चाहता हूं लेकिन पुलिस मना कर रही है। लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष होने के नाते मैं वहां जा सकता हूं लेकिन मुझे रोका जा रहा है यह मेरे नेता प्रतिपक्ष के अधिकार के खिलाफ हैं। उन्होने कहा की यह संविधान को खत्म करने वाला हिंदुस्तान बनता जा रहा है लेकिन हम लगातार लडते रहेंगे।
संभल जाने का शौक है तो बांग्लादेश भी जाएं- आचार्य प्रमोद
राहुल और प्रियंका के संभल जाने को लेकर अब काफी राजनीति हो रही है। आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा की राहुल गांधी अगर संभल जाना चाहते है, उन्हें वहां जाने का शौक है तो एक बार उन्हें बांग्लादेश भी जाना चाहिए। उन्होने कहा की संभल में पूरी तरह से शांति है लेकिन राहुल गांधी आग में घी डालने का काम कर रहे है।
मीडिया का आकर्षण पाना चाहते है राहुल- सुधांशू
वहीं बीजेपी के नेता सुधांशू त्रिवेदी ने कहा की संभल हिंसा पर न तो किसी नेता ने न कुछ बोला, न ही कुछ लिखा और आज अचानक सिर्फ मीडिया आकर्षण पाने और इंडी गठबंधन को साथ न रख पाने की छटपटाहट में ये कार्य किया है।
What's Your Reaction?






